Menu

ब्रम्हशक्तिपीठ से जुडे प्रिय मित्रों ब्रम्हशक्तिपीठ हमारा(सत्य प्रकाश चौबे) व्यक्तिगत धर्मप्रसारक,जीवनहितार्थ समस्त सदुपयोगी कार्य करते हुए विश्व मे शान्ति स्थापित करने वाला एकमात्र जनकल्याणकारी संगठन है.ब्रम्हशक्तिपीठ 50 वेब पेजों के समूह से बनने वाला आर्गनाईजेसन है इसके पूरे पेज अभी तक नहीं बन सके हैं इन पेजों के माध्यम से हम धर्म शिक्षा विज्ञान समाचार खोज मनोरंजन राजनीति चिकित्सा आनलाईन सामान की बिक्री के साथ साथ  अन्य ज्ञानवर्धक जीवनोपयोगी लेख वीडियो इमेज इत्यादि को प्रस्तुत करेंगे.इन समस्त कार्यों को हम अकेले करते आ रहे हैं तथा करते रहेंगे।अगर कोई विद्वान ब्राम्हण लेख देता है तो हम उसे अपने इस वेबसाईट के किसी भी पेज पर पब्लिश कर देंगे।

 रामानन्द सागर कृति रामायण के एक सौ बारहवें एपीसोड की प्रस्तुति जनहित में बिना किसी लाभ के 

+++,,,,
bbc-news.in

 

- - -लाईव स्पोर्टस के लिए पेज www.bramhshaktipith.org/live-sports
आज का ताजा समाचार ब्रेकिंग न्यूज के साथ जल्द ही प्रसारित करेंगे,ब्रम्हशक्तिपीठ एवं ब्रम्हशक्तिपीठ ब्राड कास्टिंग न्यूज (bbc-news.in) हमारा (सत्य प्रकाश चौबे) व्यक्तिगत वेबसाईट है.कुछ चोर एवं दुष्ट शूद्रों के दुष्प्रचार से रहें दूर
OOOOOOO----रामोदल प्रमुख सत्य प्रकाश चौबे----OOOOOOO
---स्कूलों को यूपी सीएम को ओर से दिया गया निर्देश जो निम्नलिखित है - 1. अगर विद्यालय परिसर में कहीं भी पान मसाला आदि के दाग धब्बे हो तो उन्हें कल हर हाल में मिटवा दें. संकुल प्रभारी भ्रमण कर इसका अनुपालन सुनिश्चित कर लें. 2.कोई भी शिक्षक किसी भी हाल में विद्यालय अवधि में पान मसाला, गुटका, तम्बाकू, सिगरेट आदि का प्रयोग किसी भी हाल में न करें 3. ये भी सुनिश्चित करें कि विद्यालय के इर्द गिर्द इसकी दुकानें संचालित न हों, अगर ऐसा है तो बंद करायें 4. सभी टीचर्स मर्यादित परिधान ही पहनें. टी शर्ट्स आदि का प्रयोग न करें. 5. प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना हर हाल में करायी जाये और घंटे का प्रयोग हो 6. विद्यालय विशेष रूप से जूनियर स्कूल में अगर लड़कियों को स्कूल आने जाने में कहीं छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है या उन्हें कोई परेशान करता है तो तत्काल अवगत करायें 7. विद्यालय अवधि में मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग कदापि न करें
सर्च:

j

------- ------- ------- ------- ------- ------- ------- ------- -------

माँ दुर्गा चालीसा

---------------------------------------

आप भी भेज सकते है अपने शहर गांव की सच्ची घटना की ख़बरें भेज दे लिख कर फोटो सहित हम आपकी खबरों को अपने इस वेबसाइट के माध्यम से विश्व के कोने कोने में दिखाएंगे मेल करें spchaubey@bbc-news.in पर,
+++

उड़ता पंजाब Link